Showing posts with label Narendra Modi. Show all posts
Showing posts with label Narendra Modi. Show all posts

Monday 23 April 2018

शख्स ने पूछा- मेरे खाते में कब आएंगे 15 लाख रुपये? PMO से मिला ये जवाब

नई दिल्ली: 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जब विदेशों से कालाधन वापस आएगा तब प्रत्येक नागरिक को 15 लाख रुपये मिलेंगे. इस वादे को लेकर सूचना के अधिकार कानून (आरटीआई) के तहत मोहन कुमार शर्मा ने पीएमओ से सवाल किया कि उनके खाते में ये राशि कब आने वाली है. इसे लेकर हाल ही में पीएमओ की ओर से जवाब दे दिया गया है. पीएमओ की ओर से कहा गया कि ये सवाल आरटीआई कानून के तहत सूचना के दायरे में नहीं आता और इसीलिए इसका उत्तर नहीं दिया जा सकता.

सूचना आयोग ने सही ठहराया पीएमओ का कदम
माथुर ने रेखांकित किया कि प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार आवेदनकर्ता ने अन्य बातों के अलावा यह जानकारी मांगी थी कि प्रधानमंत्री के वादे के अनुसार नागरिकों के खातों में कब 15 लाख रुपये डाले जाएंगे. यह जानकारी आरटीआई कानून की धारा 2 (एफ) के तहत सूचना के दायरे में नहीं आती.

आरटीआई कानून की इस धारा के अनुसार सूचना से तात्पर्य रिकॉर्ड, दस्तावेज, ज्ञापन, ई-मेल, प्रेस विज्ञप्ति सलाह, अनुबंध, रिपोर्ट, दस्तावेज, नमूना, लॉगबुक समेत किसी भी रूप में रखी सामग्री से है. साथ ही सूचना किसी भी निजी निकाय से संबद्ध हो सकती है जिसतक किसी भी कानून के तहत सार्वजनिक प्राधिकार की पहुंच हो सकती है.

माथुर ने निर्णय किया कि आरटीआई आवेदन के निपटान के संदर्भ में जवाब देने वाले दोनों पक्षों प्रधानमंत्री कार्यालय और रिजर्व बैंक द्वारा उठाए गए कदम उपयुक्त हैं.



Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Wednesday 11 April 2018

डिफेंस एक्सपो में PM बोले- शांति के साथ लोगों की सुरक्षा हमारा लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तमिलनाडु के चेन्नई में डिफेंस एक्सपो में रक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस वर्ष डिफेंस एक्सपो की थीम 'भारत-उभरता रक्षा विनिर्माण हब' है.

प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज ये देखकर खुशी हो रही है कि 500 से अधिक देशी और 150 से अधिक विदेशी कंपनियां यहां मौजूद है. करीब 40 से अधिक देशों ने अपने प्रतिनिधियों को यहां पर भेजा है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश लोगों को बचाना और शांति स्थापित करना है. इसके लिए हम अपनी सैन्य ताकतों का हर तरह से साथ देने के लिए तैयार हैं.

भारतीय प्रतिभागियों में कई प्रमुख कंपनियां जैसे कि टाटा, कल्याणी, भारत फोर्ज, महिन्द्रा, एमकेयू, डीआरडीओ, एचएएल, बीईएल, बीडीएल, एमडीएल, जीआरएसई, जीएसएल, एचएसएल, आयुध कारखाने शामिल हैं.

डिफेंस एक्सपो-2018 में भाग लेने वाली प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में लॉकहीड मार्टिन, बोइंग (अमेरिका), एसएएबी (स्वीडन), एयरबस, राफेल (फ्रांस), यूनाइटेड शिपबिल्डिंग (रूस), बीएई सिस्टम्स (ब्रिटेन), सिबत (इस्राइल), वार्टसिला (फिनलैंड), रहोड एंड श्वार्ज (जर्मनी) शामिल हैं.

प्रधानमंत्री चेन्नई के अड्यार स्थित कैंसर संस्थान का भी दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री इस अवसर पर हीरक जयंती भवन, श्रीपेरंबदूर स्थित उपशामक देखभाल केंद्र (महावीर आश्रय) और अड्यार कैंसर संस्थान स्थित डे केयर सेंटर एवं नर्सो के क्वार्टर का उद्घाटन करने वाली पट्टिका का अनावरण करेंगे.

Source:-Aajtak

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Thursday 5 April 2018

BJP का 38वां स्थापना दिवस आज; PM मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं किया नमन

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 38वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नमन किया. कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'देश को बेहतर और मजबूत करने की दिशा में समर्पित व भाजपा को बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं के त्याग और उनकी वीरता को हम गौरव से याद करते हैं.'  इसके आगे उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'भाजपा के लिए उनके कार्यकर्ता ही सबकुछ हैं. वे पार्टी की आत्मा और दिल हैं, जिनके पसीने की बदौलत पार्टी नई बुलंदियों पर पहुंची. यह सिर्फ उनकी कोशिशों की वजह से ही संभव हो सका कि हमें भारत की जनता की सेवा और उनकी उम्मीदों को पूरा करने का सम्मान मिला.'

बयान में कहा गया है कि मोदी इन पांच सीटों के हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. इसके अलावा वह जिला अध्यक्षों और उनकी टीमके सदस्यों से भी बात करेंगे और उनके सवालों के जवाब भी देंगे. बयान के अनुसार मोदी पार्टी नेताओं के विचारों को सुनेंगे और सरकार की कल्याण योजनाओं की जानकारियां साझा करेंगे. वह उनके सवालों के जवाब भी देंगे.

वहीं दूसरी ओर बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत शुक्रवार (6 अप्रैल) को पार्टी के 38वें स्थापना दिवस पर अपनी ताकत की झलक दिखाकर करेगी. पार्टी के एक शीर्ष पदाधिकारी ने बुधवार (4 अप्रैल) को इस बात की जानकारी दी. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय नौवहन मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य बीजेपी इकाई के अध्यक्ष रावसाहेब दानवे पाटील और अन्य शीर्ष पदाधिकारी मौजूद रहेंगे, जो पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

दानवे पाटील ने कहा, "इस विशाल सम्मेलन में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक और तमिलनाडु के तीन लाख से ज्यादा कार्यकर्ता, जिसमें बूथ स्तर से लेकर संसद सदस्य, शामिल होंगे." उनसे यह पूछने पर कि क्या यह सम्मेलन अगले लोकसभा चुनाव के लिए अभियान की शुरुआत का सूचक है? उन्होंने कहा, "हां, आप ऐसा कह सकते हैं."

Source:-Zee News

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Thursday 11 January 2018

PM Narendra Modi positions third after Merkel, Macron in worldwide evaluations of best world pioneers



NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi has pipped any semblance of Chinese President Xi Jinping, Russian President Vladimir Putin, Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu, and United States President Donald Trump to develop as the third most mainstream pioneer in the lofty Gallup International's yearly review 'Sentiment of Global Leaders'.

The two heads of states who are above PM Modi in the positioning are German Chancellor Angela Merkel and the new French President Emmanuel Macron.

Following Modi in the rundown are British Prime Minister Theresa May,Mobile Number Database who remains at the fourth spot, while Jinping tails at the fifth position. Russian President Putin, Saudi King Salman receptacle Abdulaziz al Sau remain at 6th and seventh spot separately.

Modi, on his part, has broken a few past practices and conventions when it has come to meeting outside heads of states and has contracted agreeable terms with a few tall pioneers of the world. He has been globetrotting such that he has broken numerous commemorations, for example, his visit to Israel that proclaimed another period in conciliatory relations with the nation separated shape his effort to the Middle East.

Israel's head of state Benjamin Netanyahu remains at the eighth position, while Iranian President Hassan Rouhani is at the ninth position, however above US President Trump. Turkish President Erdogan is in a position higher than Trump. The Pope is bring down in positioning than Trump.


Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider

Tuesday 4 April 2017

Yogi Adityanath-led UP govt fulfils BJP's poll promises, waives off farm loans upto Rs 1 lakh

Lucknow: Delivering on BJP's survey guarantee to little and peripheral ranchers, the Yogi Adityanath bureau on Tuesday chose to postpone off agriculturists edit credits up to Rs 1 lakh, totalling an amazing Rs 36,359 crore, at its initially meeting.

The move will profit more than 2.15 crore agriculturists, other than 7 lakh other people who had secured advances which transformed into non-performing resources (NPAs). Read more:- Mobile Number Database Provider

The Yogi Adityanath bureau chose to drift Kisan Rahat Bonds for raising Rs 36,359 crore required for deferring advances of little and negligible agriculturists who frame 92.5 for each penny of the aggregate 2.30 lakh ranchers in the state.

Source:- Zeenews

After PM's Warning, BJP Leaders Say Akash Vijayvargiya Was Not "Invited"

INDORE, MADHYA PRADESH: Local BJP pioneers in Indore have hurried to clarify their gathering of Akash Vijayvargiya, child of senior gatheri...