Showing posts with label BJP. Show all posts
Showing posts with label BJP. Show all posts

Wednesday 3 July 2019

After PM's Warning, BJP Leaders Say Akash Vijayvargiya Was Not "Invited"

INDORE, MADHYA PRADESH: Local BJP pioneers in Indore have hurried to clarify their gathering of Akash Vijayvargiya, child of senior gathering pioneer Kailash Vijayvargiya, on his discharge from prison yesterday, after Prime Minister Narendra Modi condemned the individuals who "get into mischief or show the gathering a good time or show presumption in broad daylight".

Dedicated Server Hosting Mexico

Akash Vijayvargiya had struck a city official with a cricket bat last Wednesday. On Sunday, he left jail to a stupendous welcome; the day preceding, a few supporters discharged shots noticeable all around to commend his safeguard. Gathering specialists who had assembled outside the jail invited him with festoons.

"Akash was not invited (after he got safeguard). Nobody went to invite him. I had gone to the locale prison Sunday morning to bring Akash, and took him home," Ramesh Mendola, a BJP administrator, said yestterday. Cheap VPS Hosting Server in Israel

"We didn't have the appreciated capacity. We don't have authorization for such a gathering," he included.

An angry Prime Minister Modi had made it obvious Akash's lead was unsatisfactory and move must be made. "In the event that we need to lose a MLA, so be it. We need to set a guide to avert a rehash," he supposedly told officials.

Bulk Email Database Provider

"Whoever it might be, whoever's child he might be, such presumption, misconduct can't go on without serious consequences and move ought to be made against them," PM Modi kept, alluding to what he called the "Indore occurrence".

PM Modi likewise said supporters who invited Akash had the right to be sacked.

In a generally shared video cut, Akash, 34, was seen pursuing the authority and beating him with the bat as cops viewed. The authority was a piece of a group that was expelling infringements from a state. Akash later guaranteed he had responded to the authority mishandling a few ladies.

Akash Vijayvargiya's direct has drawn blended responses.

Sitting administrator Harsud Kunwar Vijay Shah would just say "first-time MLAs especially ought to be careful".

"Now and again such episodes occur due to over energy or in reprisal to acts from the opposite end. The first-run through MLAs especially ought to be careful and should show poise. Be that as it may, I don't believe it's a wrongdoing that can't be pardoned," he said.

In the mean time, Kailash Vijayvargiya, the BJP's Bengal battle in-control in the national decision, minimized his child's offense, considering him a "kachha khiladi" or "learner" and demanding that an excess of was being made of an issue that was not enormous.

The video was censured by adversary parties.

"PM Modi has carried out his responsibility in the Akash Vijayvargiya matter. Presently the state BJP needs to follow up on PM's words by removing Akash from the gathering. Akash additionally needs to stop as MLA," Congress representative Pankaj Chaturvedi said.

Akash was unashamed and implied that such occasions could happen again in the event that he was incited. "I am not blameworthy or humiliated about what I did as it was in open intrigue... I petition god that I don't need to get the bat once more (I implore god ki vo dobara ballebazi karne ka avsar na de)," he said directly in the wake of venturing out of jail. TURKEY CLOUD SERVER

Thursday 19 April 2018

पश्चिम बंगाल में BJP का हिंदुत्व कार्ड, असीमानंद को उतारने की तैयारी

अजमेर और मक्का मस्जिद ब्लास्ट मामले में बरी हो चुके स्वामी असीमानंद को बीजेपी ट्रंप कार्ड के रूप में इस्तेमाल कर सकती है. पश्चिम बंगाल में सियासी जमीन तलाश रही बीजेपी असीमानंद के राज्य में उतारने की तैयारी कर रही है. बीजेपी के प्रदेश ईकाई असीमानंद की मदद लेने के साफ संकेत दिए हैं.

पीटीआई के मुताबिक पश्चिम बंगाल के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि मैं स्वामी असीमानंद को निजी तौर पर लंबे समय से जानता हूं. मैं उनसे बात करुंगा और उन्हें पश्चिम बंगाल में पार्टी के लिए काम करने के लिए लाने का प्रयास करूंगा. उन्होंने लंबे समय तक बंगाल में आदिवासियों के बीच काम किया है. पार्टी के लिए कई तरह से वो मदद कर सकते हैं.

स्वामी असीमानंद का जन्म पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के कामारपुकार स्थित नाबा कुमार सरकार के घर हुआ था और उन्होंने 1971 में विज्ञान विषय में स्नातक की डिग्री की थी. असीमानंद अपने ज्वलंत भाषण और अल्पसंख्यक विरोधी रुख रखने के लिए जाने जाते हैं. वह स्कूल के दिनों से ही दक्षिणपंथी समूह के साथ जुड़ गए थे. राज्य के पुरुलिया और बांकुरा जिलों में वनवासी कल्याण आश्रम में वह पूर्ण कालिक कार्य कर रहे हैं. यह वही आश्रम हैं जिसे 1981 में नाबा कुमार ने स्वामी असीमानंद के नाम कर दिया था.

गौरतलब है कि सोमवार को ही अदालत ने 2007 के मक्का मस्जिद विस्फोट मामले में 66 वर्षीय असीमानंद और चार अन्य को आरोपों से बरी कर दिया था.


Source:-Aajtak

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Thursday 5 April 2018

BJP का 38वां स्थापना दिवस आज; PM मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं किया नमन

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 38वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नमन किया. कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'देश को बेहतर और मजबूत करने की दिशा में समर्पित व भाजपा को बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं के त्याग और उनकी वीरता को हम गौरव से याद करते हैं.'  इसके आगे उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'भाजपा के लिए उनके कार्यकर्ता ही सबकुछ हैं. वे पार्टी की आत्मा और दिल हैं, जिनके पसीने की बदौलत पार्टी नई बुलंदियों पर पहुंची. यह सिर्फ उनकी कोशिशों की वजह से ही संभव हो सका कि हमें भारत की जनता की सेवा और उनकी उम्मीदों को पूरा करने का सम्मान मिला.'

बयान में कहा गया है कि मोदी इन पांच सीटों के हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. इसके अलावा वह जिला अध्यक्षों और उनकी टीमके सदस्यों से भी बात करेंगे और उनके सवालों के जवाब भी देंगे. बयान के अनुसार मोदी पार्टी नेताओं के विचारों को सुनेंगे और सरकार की कल्याण योजनाओं की जानकारियां साझा करेंगे. वह उनके सवालों के जवाब भी देंगे.

वहीं दूसरी ओर बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत शुक्रवार (6 अप्रैल) को पार्टी के 38वें स्थापना दिवस पर अपनी ताकत की झलक दिखाकर करेगी. पार्टी के एक शीर्ष पदाधिकारी ने बुधवार (4 अप्रैल) को इस बात की जानकारी दी. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय नौवहन मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य बीजेपी इकाई के अध्यक्ष रावसाहेब दानवे पाटील और अन्य शीर्ष पदाधिकारी मौजूद रहेंगे, जो पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

दानवे पाटील ने कहा, "इस विशाल सम्मेलन में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक और तमिलनाडु के तीन लाख से ज्यादा कार्यकर्ता, जिसमें बूथ स्तर से लेकर संसद सदस्य, शामिल होंगे." उनसे यह पूछने पर कि क्या यह सम्मेलन अगले लोकसभा चुनाव के लिए अभियान की शुरुआत का सूचक है? उन्होंने कहा, "हां, आप ऐसा कह सकते हैं."

Source:-Zee News

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Wednesday 4 April 2018

कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने के लिए BJP ने चला यह दांव

बेंगलुरू : कर्नाटक विधानसभा चुनावों में इस बार कुछ संत भी अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी इन्हें उन जगहों से चुनाव लड़ने के लिए बहका रही है जहां कांग्रेस काफी मजबूत है, लेकिन बीजेपी इन संतो को योगी आदित्यनाथ से प्रेरित बताती है. इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कुछ संत भी राजनीति के बाजीगरों के साथ 2-2 हाथ करते नज़र आएंगे. कम से कम आधा दर्जन संत चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं.

लक्ष्मीवरा तीर्थ स्वामी के प्रमुख संत शिरूर मठ ने कहा कि उडूपी क्षेत्र की जिस तरह से दुर्दशा हुई है उसे देखते हुए मैंने ये संकल्प किया है कि मैं इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ूंगा. किसी भी पार्टी ने इस क्षेत्र के विकास को गम्भीरता से नहीं लिया है, इसलिये ही मैंने इस बार चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

कांग्रेस को इस बात पर ऐतराज़ नहीं है कि कोई संत चुनाव क्‍यों लड़ना चाहते हैं उन्हें ऐतराज़ बीजपी की मंशा पर है.

कैबिनेट मंत्री कृष्णा बैरे गौड़ा ने कहा कि बीजेपी इस्तेमाल कर लोगों को फेंक देती है. हमें इस बात का डर है कि कहीं संतों के साथ भी ऐसा ही सलूक न हो.

बीजपी संसद शोभा करनलाजे ने कहा कि अगर हम किसी स्वामी जी को समर्थन दे तो उसमें गलत क्या है. योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं. उमा भारती केंद्रीय मंत्री हैं. कई स्वामी संसद में सांसद हैं. मुझे समझ मे नहीं आ रहा कि कांग्रेस बेतुकी बाते क्यों करती है.

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Wednesday 4 May 2016

Will shoot policemen if they continue to harass BJP workers, warns BJP MP Sakshi Maharaj

BJP's loudmouth MP from Unnao Sakshi Maharaj, who has courted several controversies in past, has now threatened to shoot cops if they continue to harass his supporters and party workers.

According to Aaj Tak, Sakshi Maharaj has said that if UP policemen continued to threaten his party workers in Mainpuri they will be gunned down.

The controversial BJP MP issued the statement a day after visiting the house of Maidan Singh, BJP vice president of the Mainpuri district, who is being allegedly harassed by the local policemen.

Addressing his supporters, Sakshi Maharaj accused the Samajawadi Party government led by Akhilesh Yadav of failing to control the rising lawlessness in Uttar Pradesh and encouraging anti-social elements.

The Unnao MP said the local policemen have misbehaved with Maidan Singh's two daughters and entered his house without lady constables. Sorce:http://zeenews.india.com

After PM's Warning, BJP Leaders Say Akash Vijayvargiya Was Not "Invited"

INDORE, MADHYA PRADESH: Local BJP pioneers in Indore have hurried to clarify their gathering of Akash Vijayvargiya, child of senior gatheri...