कश्मीर में हिजबुल के एक आतंकी ने सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मारे जाने से ठीक पहले अपने घरवालों से फोन पर बात की थी. ये बातचीत अब वायरल हो गई है. रविवार को शोपियां के रहने वाले 28 साल के ऐतमद हुसैन डार को मार गिराया गया था. उसके पास एमफिल की डिग्री थी और वह जूनियर रिसर्च फेलो भी था. अपने घरवालों से आखिरी बातचीत में वह रो रहा था और वादे पूरे नहीं करने के लिए माफी मांग रहा था. आगे पढ़ें पूरी बातचीत
पिता ने डार से कहा- अटल रहो और धैर्य रखो. मैं सरेंडर करने के लिए नहीं कहूंगा. डार जवाब देता है- नहीं, नहीं.. अबु जी, मैं बस चाहता हूं कि आप मुझसे खुश हों, भगवान भी मेरे लिए खुश होंगे. पिता आगे कहते हैं- क्या भागने का कोई मौका है? डार जब न में जवाब देता है तो पिता कहते हैं- अगर भाग सकते हो तो भागो, नहीं तो क्या किया जा सकता है.
डार कहता है- नहीं, हमने बहुत कोशिश की. अबरार भाई (साथी आतंकी) को सिर में गोली लगी है. तभी फोन अबरार ले लेता है. अबरार कहता है- माफ कीजिए, मेरे सिर में गोली लगी है और मैं अच्छे से बोल नहीं सकता हूं. क्या मुझे पिता का नंबर मिल सकता है?
सोपियां के पुलिस अधीक्षक श्रीराम अंबरकर दिनकर कहते हैं कि बातचीत असली लगती है. डार के साथ उसके तीन साथी आतंकी भी सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मारे गए थे. जबकि तीन सैनिक निलेश सिंह, अरविंदर कुमार और सेपॉय हेतराम कार्रवाई में शहीद हो गए थे.
Source:-Aajtak
View more: Bulk Email Marketing, WhatsApp Marketing, Digital Marketing Company
पिता ने डार से कहा- अटल रहो और धैर्य रखो. मैं सरेंडर करने के लिए नहीं कहूंगा. डार जवाब देता है- नहीं, नहीं.. अबु जी, मैं बस चाहता हूं कि आप मुझसे खुश हों, भगवान भी मेरे लिए खुश होंगे. पिता आगे कहते हैं- क्या भागने का कोई मौका है? डार जब न में जवाब देता है तो पिता कहते हैं- अगर भाग सकते हो तो भागो, नहीं तो क्या किया जा सकता है.
डार कहता है- नहीं, हमने बहुत कोशिश की. अबरार भाई (साथी आतंकी) को सिर में गोली लगी है. तभी फोन अबरार ले लेता है. अबरार कहता है- माफ कीजिए, मेरे सिर में गोली लगी है और मैं अच्छे से बोल नहीं सकता हूं. क्या मुझे पिता का नंबर मिल सकता है?
सोपियां के पुलिस अधीक्षक श्रीराम अंबरकर दिनकर कहते हैं कि बातचीत असली लगती है. डार के साथ उसके तीन साथी आतंकी भी सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मारे गए थे. जबकि तीन सैनिक निलेश सिंह, अरविंदर कुमार और सेपॉय हेतराम कार्रवाई में शहीद हो गए थे.
Source:-Aajtak
View more: Bulk Email Marketing, WhatsApp Marketing, Digital Marketing Company