Friday 15 June 2018

प्लास्टिक स्ट्रॉ बंद करेगा मैकडोनल्ड्स, इंग्लैंड में 1 दिन में 18 लाख स्ट्रॉ की खपत

लंदन : प्लास्टिक भारत ही नहीं दुनिया के पर्यावरण के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है. पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम से कम करने की मुहिम छिड़ी हुई है. इसी क्रम में दुनियाभर में मशहूर बर्गर चेन मैकडोनल्ड्स ने इंग्लैंड और आयरलैंड स्थित अपने सभी आउटलेट्स पर प्लास्टिक के स्ट्रॉ के स्थान पर सितंबर से कागज का स्ट्रॉ ला रही है. बीबीसी के अनुसार, एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक के उत्पादों का विकल्प तलाशने का दबाव मिलने के बाद कागज के स्ट्रॉ की अवधारणा आई है. रीसाइकिल न होने की स्थिति में प्लास्टिक को खत्म होने में सैंकड़ों वर्ष लग सकते हैं. मैकडोनल्ड्स में इंग्लैंड में आश्चर्यजनक रूप से प्रतिदिन 18 लाख स्ट्रॉ प्रयुक्त होती है.

मैकडोनल्ड्स ने कहा कि व्यापक बहस को प्रतिबिंबित करते हुए हमारे ग्राहकों ने हमें बताया कि वे स्ट्रॉ के मामले में बदलाव चाहते हैं. कागज स्ट्रॉ का पूर्णत: उपयोग अगले साल से होने लगेगा. मैकडोनल्ड्स ने कहा कि उसने यह निर्णय इस वर्ष की शुरुआत में चुनिंदा रेस्तराओं में हुए सफल परीक्षण के बाद लिया. प्रतिबंध का विस्तार अभी अन्य देशों में नहीं किया है, लेकिन अमेरिका, फ्रांस और नार्वे में इसके परीक्षण शुरू हो जाएंगे.

इंग्लैंड की पर्यावरण मंत्री मिशेल गोव ने पर्यावरण की सहायता के लिए इसे एक महत्वपूर्ण योगदान बताते हुए कहा कि अन्य बड़े व्यापारों के लिए यह एक आदर्श उदाहरण है. इंग्लैंड सरकार अप्रैल में प्लास्टिक स्ट्रॉ और रुई की कलियों पर प्रतिबंध का प्रस्ताव लाई थी. लेकिन वेट्रोज, कोस्टा कॉफी और वागामामा इस मामले में कार्रवाई की शुरुआत पहले ही कर चुके हैं. हालांकि कुछ लोग प्लास्टिक स्ट्रॉ पर प्रतिबंध का विरोध भी कर रहे हैं.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Thursday 14 June 2018

अर्थव्यवस्था को लेकर अरुण जेटली व रणदीप सुरजेवाला में ट्विटर पर छिड़ी जंग

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की टिप्पणी कि 'भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया है' की कांग्रेस ने गुरुवार को कड़ी आलोचना की और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार की विकास दर चार साल के निचले स्तर पर है. जेटली और सुरजेवाला में इसे लेकर ट्विटर पर गरमागरमी हुई. इससे एक दिन पहले मंत्री ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा 'विचारधारा विहीन' होती जा रही है और "मोदी-विरोध ही इसकी एकमात्र विचारधारा है."

सुरजेवाला ने इसके जवाब में लिखा कि जेटली की पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) 'एजेंडा-विहीन' और 'उपलब्धि-विहीन' बन रही है. जेटली ने गुरुवार की सुबह ट्वीट किया, "(सुरजेवाला), यह एक राजनीतिक बातचीत है, दुर्व्यवहार इसका जवाब नहीं है. कृपया तथ्यों के साथ बात करें."

इस ट्वीट के जवाब में सुरजेवाला ने कहा, "(जेटली) जी, जब आप तथ्यों को विकृत करके, कांग्रेस नेतृत्व, यहां तक कि सर्वोच्च न्यायालय और कई अन्य के साथ दुव्यर्वहार करते हैं और फटकारते हैं तो यह आपके लिए 'राजनीतिक बातचीत' होती है, लेकिन जब आपको अकाट्य तथ्यों के साथ 'सच का आईना' दिखाया जाता है, तो आप 'आपे से बाहर' हो जाते हैं और इसे 'दुर्व्यवहार' कहते हैं, यह सुविधा की राजनीति है."

सुरजेवाला ने जवाब में लिखा, "मोदी सरकार के अंतर्गत विकास पांच सालों के निचले स्तर पर है, निर्यात तेजी से गिर रहा है, दो करोड़ नौकरियों का वादा जुमला निकला, एनपीए (बैंकों का फंसा कर्ज) 10 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है, बैंक शक्तिहीन है और 'लूट और घोटाला' आम है, जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) त्रुटिपूर्ण है, योजनाएं विफल हो रही हैं. क्या यह आर्थिक कुप्रबंधन नहीं है?"

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Wednesday 13 June 2018

INX मीडिया केस: कार्ति चिदंबरम की बढ़ी मुसीबतें, ED ने दायर किया आरोपपत्र

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार(13 जून) को दिल्ली की एक अदालत में एयरसेल-मैक्सिस धन शोधन मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया. निदेशालय ने आरोपपत्र में कई जगह पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम के नाम का जिक्र किया है.  हालांकि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रूबी अल्का गुप्ता को एजेंसी द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट में उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है. एजेंसी ने कार्ति के अलावा धन शोधन रोकथाम कानून की धारा चार के तहत एडवांटेज स्ट्रेटेजिक कंसल्टेंसीस प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशकों पद्म भास्कररमण एवं रवि विश्वनाथन और चेस मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड तथा इसके निदेशक अन्नामलाई पलानीअप्पा को नामजद किया है.

अदालत ने आरोप पत्र पर विचार के लिए चार जुलाई की तारीख तय की है
अदालत ने आरोप पत्र पर विचार के लिए चार जुलाई की तारीख तय की है.  निदेशालय की ओर से पेश विशेष लोक अभियोजकों नीतीश राणा और एन के मट्टा ने अदालत से कहा कि एजेंसी ने कथित रूप से कार्ति के कुल 1.16 करोड़ रुपये कुर्क किये हैं. सूत्रों के अनुसार , एजेंसी ने अधिवक्ता ए आर आदित्य के जरिये दायर आरोपपत्र में कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री के बेटे का नाम एयरसेल - मैक्सिस सौदे को विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड की मंजूरी के संबंध में विभिन्न लोगों तथा कंपनियों से जुड़ा है.

अदालत को बताया कि वह इस मामले में पूरक आरोपपत्र दायर कर सकती है
उन्होंने आरोप लगाया कि कार्ति धन शोधन से जुड़ी संपत्ति के हस्तांतरण की प्रक्रिया में था ताकि पीएमएलए के तहत कार्यवाही को व्यर्थ किया जा सके. सूत्रों ने कहा कि आरोपपत्र में इस मामले से संबंधित बहुत तथ्यात्मक जानकारियां , अब तक हुई जांच की जानकारी मौजूद है. एजेंसी ने अदालत को बताया कि वह इस मामले में पूरक आरोपपत्र दायर कर सकती है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Tuesday 12 June 2018

More trouble for Karti Chidambaram, ED likely to file fresh chargesheet in Aircel-Maxis case

NEW DELHI: In more trouble for former Union minister P Chidambaram's son Karti, the Enforcement Directorate (ED) is expected to file a fresh chargesheet against him in connection with the Aircel-Maxis case.

The chargesheet, which is called the prosecution complaint in the Enforcement Directorate (ED) parlance, is expected to be filed before the court of special judge O P Saini.

It is expected to underline the role of Karti and others in Aircel-Maxis deal, the sources said.

The agency has questioned and recorded the statement of Karti in this case at least twice, under the Prevention of Money Laundering Act (PMLA).

Karti was questioned for the first time by the ED in connection with the case which is related to the Foreign Investment Promotion Board (FIPB) approval granted in 2006 in this case by his father.

The ED claims that an alleged payment of Rs 26 lakh was made by Aircel Televentures Limited to ASCPL, a firm allegedly linked to Karti, within a few days of this FIPB approval, the agency had claimed.

Meanwhile, BJP Rajya Sabha MP Subramanian Swamy said that the chargesheet should have been filed much earlier, but due to some officers in the ED who were trying to help Chidambaram, the process got delayed.

"This should have been done much earlier but few officers of the Central Bureau of Investigation were helping Chidambaram, even a few ministers were helping him, but now the Prime Minister has stopped all these. The CBI and the ED have been asked not to entertain any interference from anyone and take their own decisions," he told ANI.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Monday 11 June 2018

पीएनबी घोटाले में बड़ा खुलासा, यहां छिपा बैठा है नीरव मोदी

नई दिल्‍ली: पीएनबी महाघोटाले के मुख्‍य आरोपी नीरव मोदी के ब्रिटेन में होने की पुष्टि हो गई है. मामले की जांच कर रही सीबीआई ने उसके भारत प्रत्‍यर्पण के प्रयास तेज कर दिए हैं. विदेश राज्‍य मंत्री किरन रिजिजू ने ब्रिटेन के मंत्री बैरोनेस विलियम्‍स से इस संबंध में बातचीत की है. उम्‍मीद की जा रही है कि नीरव मोदी के प्रत्‍यर्पण में ज्‍यादा समय नहीं लगेगा. उसे जल्‍द भारत लाया जा सकेगा. दिल्‍ली आए ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल ने नीरव के उसके ब्रिटेन में होने की पुष्टि की. इस दौरान भगोड़े विजय माल्‍या के प्रत्‍यर्पण के बारे में भी दोनों मंत्रियों के बीच चर्चा हुई. विजय माल्‍या भी कई बैंकों को चूना लगाकर ब्रिटेन भाग गया है. रिजिजू ने कहा कि मेरी ब्रिटिश मंत्री के साथ बैठक अच्‍छी रही है. हमने आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने की अपील की है.

पीएनबी में 13 हजार करोड़ रुपए का घपला हुआ
टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी ने पीएनबी में 13 हजार करोड़ रुपए का घपला किया है. इससे पहले सीबीआई ने इंटरपोल से मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया था. यानि इंटरपोल के सदस्य देशों की पुलिस नीरव मोदी को गिरफ्तार कर प्रत्यर्पित कर पाएगी. नीरव मोदी बैंक की घोटाले की शिकायत के कुछ दिन पहले जनवरी में देश छोड़कर भाग गया था. सीबीआई ने शिकायत के आधार पर नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. इसमें नीरव के भाई व पत्नी का भी नाम है.

ईडी भी कर रहा नीरव-मेहुल के खिलाफ जांच
दो दिन पहले यह खबर आई थी कि मोदी लंदन में ब्रिटेन से राजनीतिक शरण मांग रहा है. करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने वाले नीरव के बारे में यह दावा भारतीय और ब्रिटिश अधिकारियों से बातचीत के बाद एक रिपोर्ट में किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय भी नीरव और चौकसी के खिलाफ जांच में कर रहा है. हालांकि ये दोनों अपने खिलाफ लगे आरोपों को नकारते रहे हैं.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

कश्मीर के गांव में Whatsapp से ऐसे बचाई हार्ट अटैक से मरीज की जान

नई दिल्ली : जिस सोशल मीडिया की भूमिका पर आज सवाल उठ रहे हैं, वह कई बार हमारे लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है. जम्मू एंड कश्मीर के बनिहाल में Whatsapp की मदद से एक डॉक्टर ने मरीज की जान बचा ली. उस मरीज को हार्ट अटैक आया था. ऐसे में डॉक्टर ने उसका ईसीजी कर तुरंत उसे Whatsapp पर अपने सीनियर्स के साथ शेयर किया, उन्होंने डॉक्टर को दिशा निर्देश दिए और मरीज की जान बचा ली गई.

मामला जम्मू एंड कश्मीर के बनिहाल का है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक कुछ दिनों पहले यहां पर 27 वर्षीय बिलाल अहमद को छाती में दर्द की शिकायत के बाद रामबान के लोकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने उसका ईसीजी किया. उससे पता चला कि उसे हार्ट अटैक आया है. डॉ. आकिब नजम ने कहा, 'हमने इसके बाद बिना देर किए ईसीजी को इसे अपने सीनियर डॉक्टर के साथ शेयर किया. उन्होंने मुझे इस मामले में गाइड किया और थ्रोंबोलिसिस के इस्तेमाल के लिए बोला. थ्रोंबोलिसिस रक्त वाहिकाओं में क्लॉट को खत्म करती है. मैंने भी वही किया और हम मरीज की जान बचाने में कामयाब रहे.'

डॉ. नजम के अनुसार, इस तरह के केस में पहला घंटा सबसे महत्वपूर्ण होता है. ये एक गोल्डन आवर होता है. लेकिन इस तरह की जगह में कई बार पहले घंटे में लोग कई बार देर कर देते हैं. डॉ. ने कहा, हमने उस शख्स को ट्रीटमेंट देने के बाद आगे के इलाज के लिए श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया.

ये मरीज उन कई मरीजों में शामिल है, जो दूर दराज के क्षेत्रों में बीमार पड़ जाते हैं, लेकिन डॉक्टरों के इस नए तरीके से उनकी जान बचाई जा चुकी है. दरअसल इसकी शुरुआत पिछले दिसंबर में कश्मीर के डायरेक्टरेट ऑफ हेल्थ सर्विस ने की थी. अधिकारियों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग हब एंड स्पोक मॉडल का घाटी में लोगों की जान बचाने में इस्तेमाल कर रहा है. कश्मीर में हृदय रोग या अन्य बड़े रोगों के इलाज के लिए लोग दो ही अस्पताल शेर ए कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसकेआईएमएस) और श्री महाराजा हरिसिंह हॉस्पिटल (एसएमएचएस) पर निर्भर रहते हैं. ऐसे में दूर दराज के अस्पतालों को Whatsapp  पर एक ग्रुप से जोड़ा गया है, जो ऐसे कठिन मौकों पर बड़े डॉक्टर की सलाह लेकर मरीजों को शुरुआती घंटों में इलाज मुहैया करा रहे हैं.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Friday 8 June 2018

प्रणब मुखर्जी की तस्वीर से छेड़छाड़ पर बोला संघ - हमें बदनाम करने की साजिश

नई दिल्ली: नागपुर में अपने कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया पर जारी करने की निंदा करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शुक्रवार को कहा कि यह जानबूझकर संघ को बदनाम करने की विभाजनकारी राजनीतिक ताकतों की चाल है जिन्होंने डा. मुखर्जी को इस समारोह में भाग लेने से रोकने और विरोध करने का काम किया था .

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सर कार्यवाह डा. मनमोहन वैद्य ने एक बयान में कहा कि कुछ विभाजनकारी राजनीतिक तत्वों ने नागपुर में गुरुवार को आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक समारोह से जुड़ी एक झूठी तस्वीर पोस्ट की जिसमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को प्रार्थना की मुद्रा में दिखाया गया है .

'हताश ताकतें चल रही हैं चाल'
वैद्य ने कहा कि इन्हीं ताकतों ने डा. मुखर्जी को इस समारोह में भाग लेने से रोकने और विरोध करने का काम भी किया था और अब ये हताश ताकतें संघ को बदनाम करने के लिये इस प्रकार की घटिया चालें चल रही हैं .  संघ के सह सर कार्यवाह ने कहा, ‘हम जानबूझकर संघ को बदनाम करने के लिये इन विभाजनकारी राजनीतिक ताकतों द्वारा चलाई जा रही ऐसी कुत्सित चालों की निंदा और निषेध करते हैं .’

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने उठाया था सवाल
बता दें कि प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस की नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने शुक्रवार को आरएसएस के कार्यक्रम से जुड़ी प्रणब मुखर्जी की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें सोशल मीडिया में शेयर किए जाने पर कहा था, ‘देखिए, मुझे इसी का डर था और इसके बारे में मैंने अपने पिता को आगाह किया था.’ उन्होंने कहा था कि कुछ घंटे भी नहीं बीते कि भाजपा एवं आरएसएस का डर्टी ट्रिक्स विभाग अपने काम में जुट गया.

वहीं कांग्रेस ने भी प्रणब मुखर्जी की फेक फोटो को लेकर निशाना साधा. कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा था कि प्रणब मुखर्जी के भाषण के कुछ घंटों के अंदर ही संघ ब्रदरहुड की फोटोशॉप फैक्ट्रियों ने काम करने शुरू कर दिया है.


बता दें शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में जाने का विरोध किया था और ट्विटर पर अपने पोस्ट के जरिए अपनी नाखुशी भी जाहिर की थी.  इससे पहले 6 जून को शर्मिष्ठा ने ट्वीट करके कहा था कि, ‘आशा करती हूं कि प्रणब मुखर्जी को आज की घटना से इसका अहसास हो गया होगा कि भाजपा का डर्टी ट्रिक्स विभाग किस तरह काम करता है.’

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

After PM's Warning, BJP Leaders Say Akash Vijayvargiya Was Not "Invited"

INDORE, MADHYA PRADESH: Local BJP pioneers in Indore have hurried to clarify their gathering of Akash Vijayvargiya, child of senior gatheri...